बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मेरठ की सरधना सीट से विधायक सोम पर आरोप है कि उन्होंने अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ 53 लाख रुपए की धोखाधड़ी की और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। बालमुकुंद दास योगी नाम के शख़्स ने ‘न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश’ को बताया कि संगीत सोम के पिताजी के साथ भठ्ठा कारोबार में उसकी पार्टनरशिप थी, जो कि बाद में टूट गई।
पार्टनरशिप टूटने के बाद करीब 53 लाख रुपए संगीत सोम के ऊपर बकाया थे, लेकिन उन्होंने पैसे वापस नहीं किए। बालमुकुंद ने बताया कि विधायक ने पंचायत में लिखित वादा किया था कि वो पैसा वापस दे देंगे, लेकिन सरकार बनते ही विधायक पलट गए और पैसा वापस देने से इनकार कर दिया।
पूर्व बिज़नेस पार्टनर ने बताया कि जब उसने विधायक से पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मार देने की धमकी दी गई। इससे पहले बालमुकुंद ने बताया था कि वो करीब ढाई साल से इन पैसों के लिए चक्कर काट रहा है। अधिकारियों के सामने भी इस मामले को रख चुका है लेकिन उसकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक की दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है। वो अक्सर सत्ता की हनक से लोगों को डराते-धमकाते रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ़ आवाज़ उठाने वाले अधिवक्ता को भी जान से मारने की धमकी दी थी।