नई दिल्ली : राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है की देश में राफेल और सीबीआई कांड पर पूरा देश हँस रहा है !
राहुल गाँधी ने पत्रकारों को सबोधित करते हुए कहा है की, प्रधानमंत्री को मेरे सामने बैठा दो ! और मैं पत्रकार बन जाता हूँ ! ताकि राफेल पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछ सकूँ !
राहुल गाँधी ने फ़्रांस के राष्ट्रपति का ज़िक्र करते हुए कहा कि, उन्होंने यह बात खुद सवीकार की है नरेन्द्र मोदी जी ने अम्बानी ग्रुप के लिए खुद सिफारिश की है !
ADVERTISEMENT
राहुल गाँधी ने सीबीआई डायरेक्टर को छुट्टी पर भेजने को लेकर सवाल उठाया है, राहुल ने कहा की इस मामले में से राफेल घोटाले की बू आती है !