मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली की घटना पर विपक्ष अब भी सरकार को घेरने की कोशिशों में है। इस बीच हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
मणिपुर हिंसा पर AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि मुद्दा यह है कि केंद्र सरकार अपनी छवि को लेकर अधिक चिंतित है। यह हिंसा पिछले तीन महीनों से जारी है। यह शर्मनाक है कि उन्हें उन दो महिलाओं और कई अन्य महिलाओं के साथ हुए बलात्कार की कोई चिंता नहीं है। उनके लिए सब कुछ एक साजिश है, लेकिन मणिपुर में हिंसा के बारे में क्या?
आगे ओवैसी ने कहा कि वे जानबूझकर इसे नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए, साजिश का एक नया एंगल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री को हटाएं, सारी जांच CBI को सौंपी जाए और हथियार लूटने का मामला NIA को दिया जाए। तभी न्याय हो सकेगा।
बता दें कि 19 जुलाई को 3 मई को हुए मणिपुर में शर्मनाक घटना दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का शर्मनाक वीडियो सामने आया था। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने दुख जताया था और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी।