भारतीय राजनीति में लोकसभा चुनाव से पहले कई सारे उथल-पुथल देखने को मिल रहे हैं। जहां विपक्ष ने यूपीए की जगह नई गठबंधन इंडिया का गठन किया तो वहीं सत्तापक्ष भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए में बीजेपी समेत 38 दलों का एक महागठबंधन तैयार किया। इसी बीच कई महीनों से लगातार मणिपुर में चल रहे हिंसा को लेकर एक वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय राजनीतिक गलियारों में बवाल मचना शुरू हो जाता है।
पीएम मोदी द्वारा विपक्ष के महागठबंधन इंडिया पर निशाना साधने के बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके इस बयान पर पलटवार किया। राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री इस गठबंधन को लेकर कुछ भी कहें, केन यह ‘इंडिया’ है, जो मणिपुर को मरहम लगाने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेगा। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि यह विपक्षी गठबंधन मणिपुर में भारत की अवधारणा का पुनर्निर्माण करेगा।
राज्यसभा में अपोजिशन लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM के बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा- हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे। अरे, आप मणिपुर पर बात करिए ना। विपक्षी दलों ने मंगलवार सुबह रणनीति बनाने के लिए बैठक की थी। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था, विपक्ष बिखरा हुआ और हताश है। विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।