पाकिस्तानी की सरहद पार कर भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को लेकर अब विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। विदेश मामलों के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार, हमें मामले की जानकारी है। हम इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। सीमा को कोर्ट के सामने पेश किया गया था। अब वह जमानत पर बाहर है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सीमा हैदर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, इस मामले की हमें जानकारी है। अभी वो जमानत पर बाहर हैं। मामले की जांच चल रही है, अभी के लिए इस मुद्दे पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं। उन्होंने कहा, आगे घटनाक्रम सामने आने पर हम जानकारी देंगे। यह न्यायिक मामला है और जांच चल रही है, ऐसे में मैं कुछ और कहना नहीं चाहता।
वहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और उत्तर प्रदेश पुलिस से सीमा हैदर पर रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी कार्यालय ने एक संक्षिप्त नोट जारी किया जिसमें बताया गया कि सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तान अधिकृत पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते के साथ एक अप्रयुक्त पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद किया गया। इसकी जांच चल रही है। वह अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और जिला पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।
नेपाल होटल में रुके थे सीमा और सचिन
सीमा नेपाल में अपने नए प्रेमी सचिन के साथ एक होटल में रह रही थी वो भी बिना नाम पता बताए। होटल के मालिक का कहना है कि दोनों ने वहां शादी भी कर ली। सीमा हैदर के खिलाफ उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम सीमा मामले की जांच कर रही है। मामले में उसके ISI कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी साल 2019 में ऑनलाइन वारगेम पबजी से शुरू हुई थी। गेम खेलते-खेलते दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और बातें होने लगीं। दोनों का प्यार इतना गहरा गया कि साथ रहने का फैसला कर लिया, जबकि सीमा पहले से शादीशुदा थी। इसके बाद सीमा और सचिन नेपाल में मिले। पहली बार मिलने आने पर सीमा अपने बच्चों को रिश्तेदारों के यहां छोड़कर आई थी।