महाराष्ट्र में एक बार फिर से उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथित तौर पर ‘कलंक’ कहने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे अपनी टिप्पणी वापस लेने की मांग की।
सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, आप कहगेंगे तो पत्थर, आप कहेंगे तो डाकू, आप कहेंगे तो संत। आप तय करने वाले है कौन? आज देश की राजनीति आईपीएल जैसी हो गई है। कौन किस तरफ से खेलता है, पता ही नहीं चलता। आज देश की राजनीति आईपीएल जैसी हो गई है। कौन किस तरफ से खेलता है पता ही नहीं चलता।
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य और केंद्र में हो रही राजनीति को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी गया, मुझे वही तस्वीर दिखी। कोई काम नहीं हुआ, कोई योजनाएं जनता तक नहीं पहुंचीं। तो अब सोचने का समय है – क्या ये योजनाएँ लोगों तक पहुँच रही हैं या नहीं?
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के करीबी रहे एकनाथ शिंदे ने बगावत करके बीजेपी से हाथ मिलाया और मुख्यमंत्री बन गए।बाद में उन्होंने शिवसेना के नाम और सिंबल पर अधिकार कर लिया। हाल ही में शिंदे सरकार में कुछ नए मंत्री बने हैं। ये मंत्री शरद पवार के भतीजे के भतीजे अजीत पवार की बगावत के बाद एनसीपी में हुए टूट से निकले हुए विधायक हैं। अजित पवार भी शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं।