राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही मूसलाधार बारिश ने केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बारिश से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। दिल्ली सचिवालय में हुई इस बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी मार्लेना के अलावा दिल्ली सरकार के संबंधित अफसर भी मौजूद रहे।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि भारी बारिश से उत्पन्न हालात में हम सबको एक दूसरे की मदद करनी है। एक दूसरे पर उँगली नहीं उठानी है। सभी पार्टियों को हाथ बंटाना है। बारिश की वजह से प्रभावित लोगों के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। दिल्ली के अधिकारियों के साथ सभी लोग जमीन पर उतर कर लोगों की मदद कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि CWC के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर 203.58 मीटर है। कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है। साथ ही, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, यमुना में जल स्तर बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है। अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है, तो हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे।
बता दें कि राजधानी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की है। मंगलवार तक यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर जाने की आशंका है। वहीं, तेज बारिश के मद्देनजर नोएडा के जिला प्रशासन ने भी सोमवार को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। इसी तरह, गाजियाबाद और फरीदाबाद में स्कूल दिन भर बंद रहेंगे। वहीं, गुरुग्राम में निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।