महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज नासिक में कार्यकर्ता रैली की। इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष एवं भतीजे अजित पवार पर निशाना साधा।
बारिश में भीगते हुए शरद पवार ने जब शनिवार को नासिक में रैली में माइक संभाली तो लोगों को लगा पवार सीनियर बगावती नेताओं का एक-एक करके हिसाब करेंगे। उन्हें बूढ़ा बताने वाले भतीजे अजित पवार पर तंज कसते हुए पवार ने कहा, उम्र पर टिप्पणी करने वाले लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह रैली किसी पर कोई आरोप लगाने के लिए नहीं है। मैं यहां आप सभी (येओला के लोगों) से माफी मांगने आया हूं। मेरा निर्णय गलत था, आपने मुझ पर भरोसा किया और मेरी पार्टी को वोट दिया लेकिन मेरा निर्णय (येवला से छगन भुजबल को विधायक बनाने का) विफल रहा। अत: आपसे क्षमा मांगना मेरा कर्तव्य है। अगली बार जब मैं दोबारा यहां आऊंगा तो वादा करता हूं कि गलती नहीं दोहराऊंगा।
उल्लेखनीय हो कि शनिवार को महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अयोग्यता के मुद्दे पर अपना जवाब देने के लिए शिवसेना के दोनों गुटों के विधायकों को नोटिस जारी किया है। राहुल ने बताया कि शिंदे गुट के 40 और उद्धव गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी किया गया है। विधायकों से उनके खिलाफ दाखिल अयोग्यता की याचिकाओं पर जवाब मांगा गया है।
वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैंने सुना है कि एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और सरकार में कुछ बदलाव हो सकता है। हाल ही में, संजय राउत ने दावा किया था कि राकांपा नेता अजीत पवार के राज्य सरकार में शामिल होने के बाद से श्री शिंदे के समूह के लगभग 20 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं।
बता दें कि इससे पहले शरद पवार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की टिप्पणी ‘ना थका हूं, न रिटायर हूं’ का जिक्र करते हुए न्यूज चैनल मुंबई तक से कहा, “वे मुझे रिटायर होने के लिए कहने वाले कौन होते हैं? मैं अब भी काम कर सकता हूं। एनसीपी में अजित पवार को नजरअंदाज करने के सवाल पर शरद पवार ने कहा, अजित पवार को मंत्री बनाया गया और उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया, लेकिन बेटी सुप्रिया सुले को कोई मंत्री पद नहीं दिया गया, जबकि यह संभव था।