फिल्म आदिपुरुष कई विवादों को लेकर चर्चा में रही है। इनमें से फिल्म के डायलॉग सबसे ज्यादा चर्चित हुए। फिल्म में मां सीता और राघव का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान और कृति सेनन को भी दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। फिल्म के डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था।
फिल्म के डायलॉग को लेकर फिल्म राइटर मनोज लगातार लोगों के निशाने पर रहे। इसी कारण फिल्म के रिलीज होने के 23 दिनों के बाद मनोज मुंतशिर को अपनी गलती का एहसास हुआ है और उन्होंने अब सार्वजनिक रूप से मान लिया है कि उनकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर आदिपुरुष विवाद पर रिएक्ट करते हुए माफी मांगी है। मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।
इससे पहले मनोज मुंतशिर ने तब अपनी मुसीबतें बढ़ा ली थीं, जब उन्होंने कहा था कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, बल्कि राम भक्त थे। उन्हें हमने भगवान बनाया। इसके बाद वो जनता के निशाने पर आ गए थे। बाद में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था, इसलिए उन्हें सुरक्षा भी मिली थी।
निर्माताओं ने डैमेज कंट्रोल के लिए ना सिर्फ फिल्म के डायलॉग बदल दिए, बल्कि पहले हफ्ते ही इसके टिकट रेट महज 150 रुपए कर दिए। लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया। यही वजह रही कि 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा के बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 500 करोड़ का कलैक्शन करने में नाकाम रही। हिंदी में इसने करीब 135 करोड़ की कमाई की।