महाराष्ट्र में रविवार को एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ। शरद पवार के भतीजे और विपक्ष के नेता अजित पवार महाराष्ट्र की सरकार में शामिल होने की खबर है। वे अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंच चुके हैं। यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजित पवार को शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इसके अलावा उनके करीबी छगन भुजबल को भी मंत्री बनाया जा सकता है। उधर, शरद पवार की पार्टी में बड़ी टूट होती दिख रही है। कहा जा रहा है कि एनसीपी के 53 में से 29 विधायक अजित पवार के साथ हैं।
बता दें कि अजीत पवार लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। अजित पवार के साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, रामराजे निंबालकर, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल शपथ ले सकते हैं।
बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पीएम मोदी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज NCP के अजित पवार और उनके साथ के नेता आए हैं और शपथ ग्रहण भी करेंगे। महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण बैठा है। यह समीकरण महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा।
अजित पवार के आवास पर विधायकों की बैठक पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि मुझे ठीक से नहीं पता कि यह बैठक क्यों बुलाई गई है लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें (अजित पवार) विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है। वह ऐसा नियमित रूप से करते हैं। मुझे इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।