मणिपुर में जारी हिंसा में पीड़ित लोगों से मुलाकात करने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 29 जून को राज्य का दौरा करेंगे। वह अगले दिन भी यानी 30 जून को भी वहां पर लोगों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात करने के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है और वहां समाधान की जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। ये एक मानवीय त्रासदी है और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पूर्वात्तर के राज्य में जारी हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर हमला कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी मणिपुर हिंसा पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।
उधर मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इससे दो दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की थी। करीब दो महीने पहले मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से लगभग 120 लोगों की मौत हो गई और 3,000 से अधिक लोग घायल हो गए। एन बीरेन सिंह ने रविवार को शाह से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को मणिपुर में जमीनी स्तर पर बदलती स्थिति के बारे में जानकारी दी।