रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आया है। अब तक यह मामला दिल्ली के राउज अवेन्यू कोर्ट में चल रहा था लेकिन अब इस मामले की सुनवाई कोर्ट ऑफ एसीएमएम (एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट) को करेगा जो कि सांसद और विधायकों के मामले की सुनवाई करते हैं। इस मामले की सुनवाई 27 जून को होनी है।
कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 1000 पन्नों का चार्जशीट पेश की थी। पहलवानों द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में जांच पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (अश्लील टिप्पणी करना), 354डी के तहत अपराधों के लिए आरोप पत्र दाखिल किया।
सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ 6 बालिग़ पहलवानों के अलावा एक नाबालिग पहलवान ने भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि कुछ दिन पहले ही महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई। इसमें बृजभूषण सिंह को पॉक्सो मामले में क्लीन चिट दी गई थी।
दैनिक जागरण के अनुसार इस पर एसएचओ उपेंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि पटियाला हाउस कोर्ट में पॉक्सो मामले में कैंसिलेशन एप्लीकेशन दाखिल किया है, सीएमएम महिमा राय सिंह ने कोर्ट स्टाफ को पता करने को कहा कि क्या मामले में एफआईआर एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल को असाइन हुई है? इस प्रश्न के पूछे जाने के बाद अदालत की कार्यवाही कुछ देर के लिए रुक गई।
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जैसे चोटी के पहलवान दिल्ली में कई दिनों तक प्रदर्शन भी कर चुके हैं। खिलाड़ियों ने इस मामले में केंद्रीय खेल मंत्री से भी मुलाकात की थी। बहरहाल आपको बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती महासंघ के चुनाव की तारीखों में फेरबदल कर दिया है। अब यह चुनाव 6 जुलाई को नहीं बल्कि 11 जुलाई को होंगे।