चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुरुवार की देश शाम को गुजरात में दस्तक दे दी है। गुजरात तटों के आसपास इलाकों में तूफान मचा रहा है। साइक्लोन की एंट्री होते ही राज्य के 10 शहरों में 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं और मूसलाधार बारिश भी हो रही है। समुद्र में लैंडफॉल शुरू हो गया। सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों में आज की रात भारी रहेगी।
गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। वहीं, नौसेना के 4 जहाज अभी स्टैंडबाय में रखे गए हैं। तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का असर है। ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में आज एक बैठक की अध्यक्षता की। सरकार ने कहा है कि अब तक कच्छ, जामनगर, मोरबी, राजकोट, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर और गिर सोमनाथ के आठ तटीय जिलों में लगभग एक लाख लोगों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है।