भारतीय जनता पार्टी ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ एक बार फ़िर ज़हर उगला है। यूपी में पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि मुसलमानों से टकराने के लिए हिंदुओं को 5 बच्चे पैदा करने होंगे। मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित जिमखाना मैदान में चल रहे हिंदू नव वर्ष मेले में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि हमारे देश का हिंदू ‘हम दो हमारे दो’ के सिद्धांत को खत्म कर दे। अब दो बच्चों से काम नहीं चलेगा।
मुस्लिम समुदाय पर हमला करते हुए विनीत ने कहा कि मुसलमान कहता है कि मैं एक, मेरी तीन और मेरे 18 बच्चे। इन्होंने आबादी बढ़ाकर पूरे देश को बर्बाद कर दिया। अब हिंदुओं को भी हम दो हमारे पांच के सिद्धांत को जल्द से जल्द अपना लेना चाहिए। विनीत ने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर कानून बनाना चाहिए कि 3 से ज्यादा बच्चे ना हिंदू करेगा और ना ही मुसलमान। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बिल्कुल बराबरी का मामला सामने होगा।
बता दें कि बीजेपी के नेता मुसलमानों की जनसंख्या को लेकर अक्सर विवादित बयान देते रहे हैं। कुछ ही महीनों पहले राजस्थान से बीजेपी के विधायक बीएल सिंघल ने कहा था कि हिंदू एक या दो बच्चे को जन्म देते हैं और उनकी शिक्षा के लिए चिंतित रहते हैं जबकि मुस्लिम चिंतित रहते हैं कैसे जनसंख्या बढ़ाकर देश को अपने कब्जे में ले लें। बीजेपी नेताओं के इस तरह के बयानों को सस्ती लोकप्रियता के रूप में ज़रूर देखा जाता है। लेकिन इन बयानों का आंकलन करें तो नज़र आता है कि इस तरह के बयान बीजेपी के लिए चुनावों में वोटों का ध्रुवीकरण करने में काफी मददगार साबित होते हैं।