कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो गया। प्रचार खत्म होने से महज कुछ घंटे पहले देश के गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह ने बड़ा बयान दिया। अमित शाह ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि चार प्रतिशत मुस्लिम रिजर्वेशन हमारी पार्टी ने ही खत्म किया है, लोग सच कह रहे हैं क्योंकि वो गैर संवैधानिक था।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण बढ़ाकर 6% करेगी तो कम किसका होगा। ओबीसी का कम करेंगे या लिंगायत का करेंगे। ये प्रचार खत्म होने से पहले कांग्रेस को इस बारे में बताना चाहिए। 4% मुसलिम आरक्षण हमारी पार्टी ने ही खत्म किया है क्योंकि वो गैर-संवैधानिक था। हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है।
कर्नाटक चुनाव में जुटे अमित शाह ने कहा कि हम मानते हैं कि इस फैसले में देरी हुई है, लेकिन यह ठीक था। अमित शाह ने कहा कि सिद्धारमैया को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले ही यह बताना चाहिए कि यदि मुस्लिम आरक्षण वे 4 से 6 फीसदी कर देंगे तो फिर किसका काट दिया जाएगा। ओबीसी का कम करेगी, एससी का कम होगा या फिर लिंगायत अथवा वोक्कालिगा का आरक्षण कम किया जाएगा। कांग्रेस को इलेक्शन कैंपेन खत्म होने से पहले ही इस पर अपनी पॉलिसी स्पष्ट कर देनी चाहिए।
गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव के लिए जारी प्रचार अभियान का शोर सोमवार शाम थम जाएगा। इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) फिर से सत्ता में वापसी के लिए तो वहीं कांग्रेस उसे पटखनी देने के लिए जोर आजमाइश कर रही है। राज्य की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बने जनता दल (सेक्युलर) ने भी मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।