विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। मीडिया से बात करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता है। उनकी तरफ से पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को लेकर भी बड़ा बयान दिया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिलावल के साथ भी वैसा ही बर्ताव किया गया जैसा किसी विदेश मंत्री के साथ किया जाता है।
जयशंकर ने पाक विदेश मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के पीड़ित और पोषण करने वाले साथ नहीं बैठ सकते हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग था, है और रहेगा। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जी-20 की बैठकें हो रही हैं, इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जी-20 और श्रीनगर मुद्दा है ही नहीं पाकिस्तान के साथ सिर्फ और सिर्फ पीओके ही मुद्दा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन-पाक आर्थिक गलियारे को लेकर कहा कि, प्रगति के लिए संपर्कता (कनेक्टिविटी) अच्छी है, लेकिन यह क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रों की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं कर सकती है। SCO की बैठक में दोनों विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई।
कश्मीर में जी-20 बैठकों पर पाकिस्तान की आपत्ति पर जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान का जी-20 से कोई लेना-देना नहीं है। उनका श्रीनगर और कश्मीर से भी लेना-देना नहीं है। उन्हें तो यह बताना चाहिए कि वे पीओके में अवैध कब्जे कब खाली कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर से जुड़े सवाल पर जयशंकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का था और भारत का रहेगा। जम्मू कश्मीर में जी-20 बैठक तय समय पर होगी।