राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। शरद पवार ने घोषणा की है कि वह पार्टी प्रमुख के रूप में पद छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही पवार ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम के लिए एक पैनल का गठन कर लिया है।
शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर ही पार्टी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता हैरान रह गए। इस दौरान कार्यकर्ता उनके समर्थन में नारेबाजी करें। पार्टी नेता शरद पवार से अपना फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान कुछ नेता शरद को छुट्टी पर आ गए। कुछ अपरिचित तो भावुक भी हो गए।
मुंबई में अपनी आत्मकथा विमोचन के दौरान शरद पवार ने कहा कि, मेरे साथियों, भले ही मैं अध्यक्ष पद से हट रहा हूं, लेकिन मैं सार्वजनिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। निरंतर यात्रा मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों, बैठकों में भाग लेता रहूंगा। चाहे मैं पुणे, मुंबई, बारामती, दिल्ली या भारत के किसी भी हिस्से में रहूं, मैं हमेशा की तरह आप सभी के लिए उपलब्ध रहूंगा। मैं लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए चौबीसों घंटे काम करता रहूंगा।
पवार के इस्तीफे को लेकर तमाम तरह की राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने पवार के इस्तीफे को लेकर कहा कि शरद पवार ने इस्तीफा क्यों दिया यह बताना तो फिलहाल मुश्किल है उनको लेकर लगता था कि वह अंतिम सांस तक सामाजिक और राजकीय जीवन में रहेंगे और हमेशा एक विचारधारा के साथ लड़ते रहेंगे।