कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने दो साल जेल की सजा सुनाई है। अब इस मामले को लेकर सामजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि बीजेपी विपक्ष की ताकत से डर गयी है।
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘देश की मानहानि, जनता की मानहानि, सौहार्द की मानहानि, संविधान की मानहानि, अर्थव्यवस्था की मानहानि। भाजपा पर उपरिलिखित न जाने कितने प्रकार के मानहानि के मुकदमे होने चाहिए। विपक्ष को नगण्य मुक़दमों में फंसाकर अपना राजनीतिक भविष्य साधनेवाली भाजपा विपक्ष की ताकत से डर गई है।
वहीं तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो गया है। गैर बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी घबराए हुए हैं। यह दिख रहा। विपक्षी नेताओं के खिलाफ जानबूझ कर कार्रवाई हो रही है। बीजेपी वाली केंद्र सरकार अब और रह गई तो लोकतंत्र-संविधान सब खत्म कर देगी।