मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने गृह मंत्री से कुछ आंकड़ों को लेकर सवाल किया। जिसमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिए गए चौकाने और हैरान करने वाले हैं।
मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने खाकी पर ही दाग लगा दिए हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को सदन को बताया कि राज्य में कम से कम 190 पुलिसकर्मी दुष्कर्म के आरोप का सामना कर रहे हैं।
सदन में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पुलिसकर्मियों पर रेप के मामले में सवाल किया था, जवाब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिया गया। मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में 190 पुलिसकर्मियों पर रेप के केस चल रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सबसे ज्यादा 64 मामले ग्वालियर चंबल क्षेत्र से आए हैं। जबकि ग्वालियर के 28 पुलिस कर्मियों के ऊपर ये आरोप लगे हैं। इसके अलावा भोपाल के 15 पुलिस कर्मियों पर रेप के मामले दर्ज है। इसके अलावा अपने आंकड़ों को गिनाते हुए मंत्री ने कहा कि इसमें से कुछ ऐसे भी केस हैं जिसमें पुलिस कर्मी दोषमुक्त हो चुके हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में साल 2010 से 2022 के बीच पुलिस और बदमाशों के बीच45 एनकाउंटर हुए हैं, इनमें से 42 एनकाउंटर सिर्फ ग्वालियर जिले के हैं। जोकि एक चौंकाने वाला आंकड़ा है। गृहमंत्री ने बताया कि 12 साल के कार्यकाल में विवेचना के दरमियान हवालात में 13 मौत हुई हैं।