प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी शूटर गुलाम पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक्शन लिया है। अतीक के शूटर और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुलाम के प्रयागराज के रसूलाबाद स्थित घर को बुलडोजर से गिराया गया है। प्रयागराज हत्याकांड के आरोपी शूटर गुलाम पर योगी सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा है।
आरोपी के भाई राहिल हसन का कहना है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कभी उनको कोई नोटिस नहीं दिया। मीडिया से पता चला कि प्राधिकरण के लोग इस मकान को गिराने आ रहे हैं। मोहम्मद गुलाम से उनका लंबे समय से कोई वास्ता नहीं कोई बातचीत तक नहीं होती थी। ना हीं कभी प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उनको कोई नोटिस दिया है।
शूटर गुलाम मोहम्मद की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा- गुलाम ने जो कुछ भी किया है वह गलत किया है। इस मकान में उसकी कोई भी हिस्सेदारी नहीं थी। उसका पूरा हिस्सा पहले ही बिक चुका था और वह जबरदस्ती एक कमरे में रहता था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करीब चार घंटे में पूरी हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोग अपनी छतों से और बैरिकेड के दूसरी ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखते रहे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
बता दें कि उमेश कांड के बाद से ही पुलिस और प्रशासन ने मिलकर अतीक के खास रहे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उमेश पाल के साथ ही दो सरकारी गनर भी मार दिए गए थे। अतीक के खास शूटर रहे गुलाम की तलाश जारी है। मेंहदौरी उपरहार में करीब 335 स्क्वैर मीटर एरिया में बिना मैप पास कराए ही अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके लिए पीडीए की तरफ से शिवकुटी थाने को पत्र लिखा जा चुका है।