समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोलकाता में कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों से बराबर दूरी बनाकर रखेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ मजबती से खड़ी रहेगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि देश में सभी लोग परिवर्तन चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने देश का जितना नुकसान किया उतना कभी किसी दल ने नुकसान नहीं किया होगा। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में जो दल हैं हम उन्हीं के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
अखिलेश ने कहा कि बंगाल में हम ममता दीदी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग ‘बीजेपी वैक्सीन’ लगवा लेते हैं, उन्हें CBI, ED या IT से कोई फर्क नहीं पड़ता। संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी कोई भी बलिदान देने को तैयार है। अगर हम यूपी में भाजपा को हरा सकते हैं, तो पूरे देश में भाजपा को हराया जा सकता है।
बता दें कि जहां बिहार CM नीतीश कुमार विपक्षी दलों को साथ आने को कह रहे हैं, तो दूसरी ओर तेलंगाना CM चंद्रशेखर राव भी बीजेपी के लड़ाई का ऐलान किया है। केसीआर और अखिलेश यादव भी मंच साझा कर चुके हैं। अब अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की है।
दरअसल ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कालीघाट स्थित अपने आवास के पास पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद टीएमसी सांसद ने साफ-साफ कह दिया कि कांग्रेस खुद को विपक्ष का बॉस न समझे। लोकसभा सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में अकेले चुनाव लडे़गी और ममता बनर्जी बीजेपी और कांग्रेस विरोधी दलों को एकजुट करने की कोशिश करेगी।