प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के साथ एक और एनकाउंटर हुआ है। गुरुवार की दोपहर बांदा में हुए एनकाउंटर में वहीद नामक बदमाश को गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीद पर 50 हजार का इनाम था। पुलिस के अनुसार वहीद प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद एनकाउंटर में ढेर हुए अतीक अहमद के शूटर अरबाज का फूफा था।
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस को बदमाशों की लोकेशन को लेकर सूचना मिली थी। पुलिस ने जब बांदा के जंगल में घेरेबंदी की तो बदमाश वहीद ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी के बाद जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद गैंग से कई अपराधियों के कनेक्शन पाए गए हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी गैंग से संलिप्त पाए जाने पर अलीगंज निवासी ठेकेदार रफीकुशमद को जेल भेजा जा चुका है। इसी से जुड़े हुए वहीद अहमद की तलाश की जा रही थी।
बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे। उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उनकी पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई। बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अजाम दिया।