मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपरिपक्व बताते हुए कहा कि उनकी उम्र 5 साल के बच्चे से भी कम मानता था।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, मैं सोचता था कि राहुल गांधी इम्मैच्योर नेता हैं, उनकी मेंटल ऐज 5 साल के बच्चे से भी कम मालूम पड़ती थी लेकिन इस बार उन्होंने विदेशी धरती पर देश की निंदा की। वह सच्चे भारतीय नहीं हैं। मुझे उनके भारतीय होने पर शक है।
मध्य प्रदेश के सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस एक ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुली है, जो स्वयं लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रखता। देश के मूल्यों पर वश्वास नहीं रखता हो। राहुल गांधी और कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि वे विदेश में जाकर देश को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस कृत्य को देश की जनता देख रही है, उनके सच्चे भारतीय होने पर भी संदेह है।
गौरतलब है कि कर्नाटक के विजयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान भाग लेने पहुंचे जहां उन्होंने राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर जमकर हमला बोला है।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर उनकी आलोचना की, उन्होंने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा, उन्होंने कहा, राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए, पूरा देश उनसे माफी की मांग कर रहा है। सारे सांसद उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। विदेशी धरती पर इस तरह की बात बोलने के लिए उन्हें माफी मांगनी ही चाहिए।