लगातार सीबीआई और ईडी की छापेमारी के बाद बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पास से इन लोगों को ठेंगा मिला है। इन लोगों को पहले 600 करोड़ से पहले 6000 करोड़ का हिसाब देना चाहिए। ये तो कहते थे कि मेरे पास से खजाना मिला है। कहां है वह खजाना, इन लोगों को असल में मेरे पास से ठेंगा मिला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये (BJP) पूर्णिया रैली के जनसमूह से डर गए हैं। वे जानते हैं कि 2024 में ये टिकने वाले नहीं हैं…ये झूठा प्रचार इस प्रकार से कर रहे हैं कि जैसे असल अडानी मैं ही हूं।
उन्होंने कहा कि 2017 में आठ हजार करोड़ बेनामी संपत्ति की बात हुई थी। 6 साल हो गया, उन संपत्तियों का क्या हुआ? इसका भी पहले बता दें। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई के डायरेक्टर जो भी हों लेकिन असली डायरेक्टर अमित शाह ही होगें।
लालू प्रसाद यादव से रेलवे में नौकरी के नाम पर कमाई के आरोप मामले में सीबीआई-ईडी पूछताछ और जांच कर रही है। तेजस्वी ने सोमवार को दिल्ली से लौटने के बाद सीबीआई और ईडी की सक्रियता की वजह बताई। तेजस्वी ने कहा- “पूर्णिया की महारैली से भाजपा वाले डर गए हैं। उन्हें पता है कि वह तेजस्वी को ऐसे नहीं हरा सकेंगे तो मन से तोड़ दो।
दूसरी तरफ, आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने आज विधानसभा की कार्रवाई के दौरान सीबीआई और ईडी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका को सीमित किए जाने की मांग की। लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ सीबीआई एक्शन के बाद आरजेडी द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार से आरजेडी द्वारा बड़ी मांग की गई है। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन में सीबीआई-ईडी एक्शन के खिलाफ प्रस्ताव लाने की मांग की है।