भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए हैं। इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाए और 91 रन की बढ़त ली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3/0 है। भारत के पास अभी भी 88 रन की बढ़त है।
चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रविंद्र रविंद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया, जडेजा ज्यादा देर मैदान में टिक ना सके। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण विकेटकीपर केएस भरत ने 44 रन की बहुमूल्य पारी खेली, साथ ही अक्षर पटेल ने शानदार 79 रनों की पारी खेल कर विराट का साथ दिया। विराट कोहली अंत तक खेलते हुए दोहरे शतक के क़रीब जाकर आउट हुए, कोहली ने 186 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की तरफ से ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन और टॉड मर्फी को सबसे ज्यादा 3-3 कामयाबी मिली। जबकि मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुन्हेमैन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
बता दें कि कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।
यदि भारतीय टीम मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। अब पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों को दमदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को जल्द आउट करना होगा।