किसान नेता राकेश टिकैत ने लंबे समय से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने यूपी वेस्ट के मेरठ में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सबको गिरफ्तार करा रहे हैं, इसलिए इन्हें सत्ता से बेदखल करना होगा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, “ये सबको एक-एक करके खूंटे में बांध रहे हैं। इनके खूंटे उखाड़ने पड़ेंगे…आएगा इनका भी टाइम। गांवों में शहरों में ढूंढे नहीं पावेंगे।”
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के मामले में भी सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही हैं, जिसको किसी भी कीमत पर किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं नरेश टिकैत ने गन्ना विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को मंच पर बुलाया। साथ ही उनसे कहा कि अगर किसानों के साथ ज्यादती की तो किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं।
महापंचायत में यूपी के 10 जिलों से किसान और मजदूर शामिल हुए हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली से काफी संख्या में किसान इस महापंचायत में पहुंचे। इसको लेकर पुलिस, प्रशासन भी अलर्ट है। प्रशासन ने बैरिकेडिंग भी की है। मजिस्ट्रेट भी लगाए हैं, ताकि कोई अशांति न हो सके।
वहीं टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर किसान नेताओं ने जिला प्रशासन व सरकार को चेतावनी दी। साथ ही एलान किया कि अगर इस परिवार को खिरोंच आई तो देश में कोहराम मच जाएगा। 20 मार्च को दिल्ली में होने वाली किसानों की महापंचायत के लिए युवा किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है।
इस पूरे मामले पर राकेश टिकैत ने कहा कि पहले ये हमें मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देते थे, तभी चाकू तो कभी गोली मारने की धमकी देते हैं लेकिन इस बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में ये भी कहा है कि बाहर मत जाओ, मतलब हम कहीं मीटिंग में न जाएं।