बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद से ही अर्चना गौतम किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। बिग बॉस के घर में उनके बोलने के अंदाज को खूब पसंद किया गया था। वहीं, घर से बाहर आते ही उनसे जुड़ी एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। हाल ही में अर्चना ने लाइव आ कर प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे।
इसकी जानकारी खुद अर्चना गौतम ने फेसबुक लाइव पर दी। मेरठ पुलिस ने परतापुर थाने में संदीप सिंह के खिलाफ धारा 504, 506 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर परतापुर का कहना है कि अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध की तहरीर के आधार पर संदीप सिंह जो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सलाहकार हैं उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अर्चना के पिता कहना है कि उनकी बेटी अर्चना गौतम काफी समय से प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन संदीप सिंह मिलने नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि अर्चना गौतम को 26 फरवरी 2023 को संदीप सिंह ने प्रियंका गांधी के बुलावे पर कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ बुलाया गया था। अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा, लेकिन पीए संदीप सिंह ने मना कर दिया। साथ ही जातिसूचक शब्दों और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। इसके अलावा उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
आपको बता दें कि अर्चना के पिता ने दावा किया कि मौके पर मौजूद कैमरामैन के पास इन बातों का वीडियो साक्षय भी हैं। वहां संदीप ने अर्चना को जान से मारने की धमकी देते हुए जेल में डलवाने की बात कही। इतना ही नहीं सबके सामने अभद्रता की। साथ ही कैरियर चौपट करने की भी बात कही। इससे उनकी बेटी को मानसिक आघात पहुंचा है. अब देखना है कि इस मामले में आगे क्या होता है।