अरविंद केजरीवाल के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में भगवद् गीता का पाठ करेंगे। उनको विपश्यना सेल में रखा जा सकता है। वहां वो अपने साथ चश्मा, डायरी और पेन भी साथ रख सकेंगे। सिसोदिया ने दिल्ली की एक कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उनको चश्मा, डायरी, पेन के साथ भगवद् गीता अपने साथ ले जाने की इजाजत दी जाए।
सिसोदिया ने अपनी मांग में कहा कि तिहाड़ जेल के अंदर एक विपस्सना सेल है और वह वहां पर ही रहना चाहते हैं। सिसोदिया ने एक पेन और एक नोटबुक भी मांगी। इस पर जज ने कहा कि इन पर जेल सुपरिंटेंडेंट फैसला करेंगे। सिसोदिया को पहले ही एमएलसी के मुताबिक निर्धारित सभी दवाएं दी जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की आगे रिमांड नहीं मांगते हुए सीबीआई ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। वहीं, सीबीआई केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि हम अभी मनीष सिसोदिया की हिरासत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों में हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत पड़ेगी।
बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से लगातार अरविन्द केजरीवाल समेत पूरी आप पार्टी केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि मेरी हजारों लोगों से बात हुई, जनता में भारी रोष है। जनता कह रही है कि बीजेपी वाले क्या कर रहे हैं। जिसको मर्जी जेल में डाल देते हैं। आम आदमी पार्टी को ये रोकना चाहते हैं, जब से पंजाब जीते हैं, इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा, आम आदमी पार्टी आंधी है। ये अब रुकने नहीं वाली है, आम आदमी पार्टी का वक्त आ गया।