महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को पेगासस को लेकर बड़ा बयान दिया। आदित्य ठाकरे ने राहुल गांधी के जासूसी वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि फिलहाल देश में संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में हैं।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि पूरी दुनिया को पता है कि हमारे देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। मुझे ये नहीं पता कि उनका (राहुल गांधी) फोन टैप किया जा रहा है या नहीं मगर आज जो भी व्यक्ति सच बोल रहा है, एजेंसी का प्रयोग कर उसकी आवाज को दबाया जा रहा है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत से लोगों के फोन भी टैप होते हैं लेकिन मेरे पास प्रूफ नहीं है कि किसका हो रहा और कहां से हो रहा है। लेकिन सभी को पता है फोन टैपिंग कैसे होता है। लेकिन वो प्रूफ मांगते हैं।
बता दें ही कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने कहा कि कई सारे राजनेताओं के अलावा मेरे भी फोन में पेगासस था। राहुल गांधी ने कहा, “मुझे खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि मेरे फोन में पेगासस है।
कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं के फोन पर पेगासस होता है। मेरे पास अपने फोन पर पेगासस था। मुझे खुफिया अधिकारियों द्वारा बुलाया गया है जो कहते हैं कि कृपया सावधान रहें कि आप फोन पर क्या बोलते हैं क्योंकि हम रिकॉर्ड कर रहे हैं।