पश्चिम बंगाल के सागरदिघी उपचुनाव में टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने TMC को हराते हुए विधानसभा में अपना ख़ाता खोल लिया है। पार्टी के बायरन बिश्वास ने टीएमसी उम्मीदवार देवाशीष बंद्योपाध्याय को 22,980 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है। एक दशक बाद कांग्रेस ने ममता की पार्टी से ये सीट जीती है।
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा कि सागरदिघी का उपचुनाव हम हार गए। मैं किसी को दोष नहीं देना चाहूंगी लेकिन यहां एक अनैतिक गठबंधन है जिसकी हम मज़बूती से आलोचना करेंगे। CPI(M)-कांग्रेस तो साथ है ही और भाजपा के वोट भी कांग्रेस को ट्रांसफर हुए हैं। आप ये सब चोरी-छुपे क्यों कर रहे हैं
उन्होंने कहा, ‘‘(सागरदिघी में) सभी ने सांप्रदायिक कार्ड खेला। भाजपा ने सांप्रदायिक कार्ड खेला। हालांकि इस संबंध में कांग्रेस और माकपा बड़े खिलाड़ी निकले।’’ ममता बनर्जी ने दावा किया कि कांग्रेस को ‘‘भगवा खेमे की मदद’’ मांगने के बाद खुद को भाजपा विरोधी कहने से बचना चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ सागरदिघी उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे बंगाल के मुसलमान जानते हैं कि तृणमुल, BJP की दलाली करती है। उन्होंने कहा कि तृणमुल ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है।
बता दें कि 2021 के आम विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी ने भाजपा कांग्रेस को पटकनी देते हुए भारी जीत अर्जित की थी। इस जीत मायने इस लिए बढ़ जाते हैं क्योंकि बंगाल जीतने के लिए पीएम मोदी समेत पूरी बीजेपी ने ताकत लगा दी थी, जिसके बाद भी नतीजे चौकाने वाले रहे।