भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाज नाथन लियोन के आगे घुटने टेक दिए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई। पहली पारी में भारत ने 109 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए थे। कंंगारुओं को 88 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाए और इस तरह 75 रन की बढ़त हासिल की।
इंदौर होल्कर मैदान में जहाँ ख़तरनाक टर्निंग ट्रैक पर कंगारू टीम ने महत्वपूर्ण 88 रन की बड़ी लीड हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 200 के कम के स्कोर पर रोकने में आलराउंडर रविंद्र जडेजा (4विकेट) आर अश्विन (3 विकेट) और उमेश यादव (3 विकेट ) ने अपनी भागीदारी दिया।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी स्पिनर नाथन लयोन ने आपने फिरकी के जाल में पूरी भारतीय टीम को लपेट लिया। शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी आउट हुए तो विराट कोहली भी ज्यादा देर टिक ना सके। लगातार अपने तीसरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत बुरी तरह से फ्लॉप रहे। अकेले चेतेश्वर पुजारा इस फिरकी के सामने संघर्ष करते हुए अर्धशताकीय पारी खेली।
इंदौर टेस्ट मैच भारत के लिहाज से काफी अहम है। यदि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। इस मुकाबले में हारने की स्थिति में भारत के लिए फाइनल में पहुंचने का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। इंदौर टेस्ट में हार झेलने की स्थिति में भारत को आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में हर हाल में मुकाबला जीतना होगा।