CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि यूपी की भाजपा सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर काम कर रही है। सरकार ने MSME को नया रूप दिया, पिछली सरकार ODOP तो नहीं दे पाई, लेकिन वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया ज़रूर दे दिया। कहा, “यह सही है कि समाजवादी पार्टी ने हर जिले में एक माफिया पैदा किया।
योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की नामौजूदगी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर समस्या के सामने दो रास्ते होते हैं। एक निदान के लिए भाग लो या फिर समस्या देखकर ही भाग लो। जैसे अभी नेता प्रतिपक्ष (अखिलेश यादव) की कुर्सी खाली है वैसे ही प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार समस्याओं से अपना पीछा छुड़ाकर भाग लेती थी।
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ओडीओपी योजना पर तंज कंस रहे थे इसी के जवाब में मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा ””मुझे प्रसन्नता है कि हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई ओडीओपी योजना आज दुनिया की लोकप्रिय योजना बन चुकी है। प्रधानमंत्री आज दुनिया में कहीं जाते हैं और ओडीओपी की प्रतिकृति उपहार में देते हैं तो कलाकार की कृति को वैश्विक मान्यता मिलती है।
मुख्यमंत्री ने यूपी के विकास की जानकारी आंकड़ों में दी। विभिन्न योजनाओं में हुए काम का सिलसिलेवार ब्यौरा पेश करते हुए सदन का बताया कि 16-17 में वित्तपोषण 20 फीसदी था जो 23-24 में 16 प्रतिशत हो गया है। 2016-17 के बजट में राज्य के राजस्व का योगदान सपा काल के 33 फीसदी से बढ़कर 44 फीसदी पहुंच गया है। आत्मनिर्भर बजट हो गया है।