सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले शख्स को ईरान में एक संस्था ने सम्मानित किया है। ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि हमलावर को 1000 वर्ग मीटर कृषि भूमि इनाम में दी गई है। इसके अलावा उसे सम्मानित भी किया गया है।
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले शख्स को ईरान में एक संस्था ने सम्मानित किया है। ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि हमलावर को 1000 वर्ग मीटर कृषि भूमि इनाम में दी गई है। इसके अलावा उसे सम्मानित भी किया गया है।
75 साल के सलमान रुश्दी अगस्त में न्यू यॉर्क में एक साहित्य कार्यक्रम के मंच पर मौजूद थे। तभी यहां न्यू जर्सी के एक 24 साल के अमेरिकी शिया मुस्लिम ने उन पर हमला कर दिया था। इस हमले के बाद सलमान रुश्दी लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे। जब वह ठीक हुए तब तक वह एक आंख खो चुके थे। वहीं उनका एक हाथ भी काम नहीं करता।
सलमान रुश्दी पर ये हमला ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह रुहोल्ला खुमैनी के फतवा देने के 33 साल बाद हुआ है। सलमान रुश्दी की किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ प्रकाशित होने के कुछ महीने बाद अयातुल्लाह रुहोल्ला खुमैनी ने फतवा जारी किया था। जिसमें रुश्दी की हत्या करने का फरमान था।