भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल हो चुका है। स्टम्स के समय ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में स्कोर 12 ओवर में एक विकेट पर 61 रन है। रविंद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा का विकेट झटका।
टीम इंडिया के सामने अब तीसरे दिन चुनौती होगी कि ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर ही ऑलआउट करे क्योंकि दिल्ली की इस पिच पर 200 के स्कोर को चौथी पारी में चेज़ करना काफी मुश्किल हो सकता है।
इससे पहले, भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए। स्पिनर नाथन लियोन ने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को मुश्किल में डाला था, हालांकि अक्षर पटेल और अश्विन ने शानदार पार्टनरशिप कर भारत की वापसी कराई। अक्षर ने 74 रन बनाते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नाथन लियोन ने पांच, मैथ्यू कुहनेमैन और टॉड मर्फी ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट चटकाया। वहीं, भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को एक झटका दे दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टॉड मर्फी, नाथन लायन और मैथ्यू कुहनेमन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज