रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा। टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में नंबर वन पर पहुंच गई। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी हो।
आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 अंकों के साथ जहां पहले पायदान पर पहुंच गई है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। अब भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है।
टी-20 रैंकिंग- भारत नंबर 1, 267 रेटिंग्स
वनडे रैंकिंग- भारत नंबर 1, 114 रेटिंग्स
टेस्ट रैंकिंग- भारत नंबर 1, 115 रेटिंग्स
ICC टीमों की रैंकिंग हर सीरीज के बाद अपडेट करता है। 14 फरवरी को वेस्टइंडीज-जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हुई। जिसके बाद 15 फरवरी को टेस्ट टीम रैंकिंग अपडेट हुई। 1 अक्टूबर को हर साल ICC रैंकिंग का वार्षिक अपडेट होता है।
2023 की बात करें तो भारत ने अब तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीती। फिर न्यूजीलैंड को भी दाेनों सीरीज में मात दी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 19 फरवरी से दिल्ली में होना है।
आपको बता दें, एक ही साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने का रिकॉर्ड सिर्फ साउथ अफ्रीकी टीम के नाम है। साउथ अफ्रीका 2013 में एक ही साथ वनडे, टेस्ट और टी20 की नंबर एक टीम बनी थी। अफ्रीकी टीम के बाद अबतक कोई भी टीम दोबारा ऐसा नहीं कर पाई है, लेकिन भारतीय धुरंधरों ने 10 साल बाद ये मुकाम हासिल कर लिया है।