संसद के बजट सत्र में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी ग्रुप के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बजट सत्र में अपने भाषण की शुरुआत अपनी भारत जोड़ो यात्रा से की और इसका अंत अडाणी का नाम लेकर पीएम मोदी पर सीधे हमले कर किया।
राहुल ने कहा कि यात्रा में उनसे मुलाकात करने वाले युवाओं ने कहा कि वे भी अडानी की तरह स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। अडानी जिस बिजनेस में हाथ डालते हैं, उसे सफल बना देते हैं। राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि अडानी पहले दुनिया में अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर आते थे। फिर इन 9 सालों में ऐसा कौन सा जादू हुआ कि वो 609 से दूसरे नंबर पर आ गए। राहुल गांधी जिस समय ये बात कर रहे थे, इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगाए।
लोकसभा में बोलते हुए, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर व्यापार नियमों को बदलने का आरोप लगाया ताकि उद्योगपति गौतम अडानी लाभ उठा सकें। कांग्रेस नेता ने उनकी कथित निकटता को उजागर करने के लिए उद्योगपति के विमान पर गौतम अडानी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर भी दिखाई।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, अडानी की कंपनियों को डिफेंस सेक्टर में जीरो अनुभव है लेकिन उन्हें फिर भी अनुबंध दिया जाता है। ऐसे ही पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि हमने एचएएल को लेकर गलत आरोप लगाए लेकिन HAL का 126 विमानों का ठेका अनिल अंबानी के पास चला गया था।
आगे सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार ने CBI-ED पर दबाव डालकर एजेंसी का प्रयोग करते हुए GVK से लेकर एयरपोर्ट को अडानी सरकार को दिलवाया गया। नियम बदलकर अडानी को छह एयरपोर्ट दिए गए। मैं इसके सबूत भी दे दूंगा। ड्रोन सेक्टर में भी अदाणी का कोई अनुभव नहीं था।