नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के नेतृत्व वाली नवगठित सरकार से हटने का फैसला किया है। मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि सत्ताधारी गठबंधन के अंदर दरार तेज हो गई है।
नेपाल की चौथी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सरकार छोड़ने से पहले रविवार को एक बैठक की और गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला किया। इसकी घोषणा पार्टी अध्यक्ष रबी लामिछाने ने की थी।
प्रधानमंत्री प्रचंड ने आरएसपी अध्यक्ष रबी लामिछाने को गृह मंत्री के रूप में बहाल करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पार्टी ने गठबंधन सरकार से अलग होने का फैसला किया।
48 वर्षीय लामिछाने पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव के दौरान चितवन-2 निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 27 जनवरी को एक फैसले के बाद उन्होंने अपना विधायक का दर्जा खो दिया, फैसले में कहा गया था कि संसदीय चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जो नागरिकता प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया था, वह अमान्य था।
लामिछाने 2013 में सबसे लंबे समय के टॉकशो की मेजबानी कर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की कोशिश की थी और तब सुर्खियों में आये थे। लामिछाने ने आरएसपी की केंद्रीय समिति की संयुक्त बैठक के बाद कहा कि अतीत में भी उन्हें कई विवादों में फंसाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह उनसे बाहर आने में सदैव सफल रहे।