प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाए जाने के बाद लगातार इस पर बयानबाजी हो रही है। कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा, जबकि अनिल एंटनी ने इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस से इस्तीफ़ा भी दे दिया है। अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगे पर अपना फैसला दे दिया है तो इस पर बात करने का कोई लाभ नहीं है।
दरअसल इस मामले पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा था कि BBC डॉक्यूमेंट्री पर विवाद अनावश्यक है। जो चीजें पुराने समय में हो चुकी हैं। उन पर अब बात करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा, इस घटना को 21 साल बीत चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पीएम को क्लीन चिट दे चुका है।
उन्होंने कहा, मैं स्वीकार करता हूं कि अन्य लोग मेरे विचार से असहमत हो सकते हैं, लेकिन सांप्रदायिक मुद्दों पर मेरे चार दशक के रिकॉर्ड और गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए खड़े होने के दो दशकों के रिकॉर्ड को विकृत करना चरम पर है।
बता दें कि देश में इन दिनों BBC की एक डॉक्यूमेंट्री इंडियाः द मोदी क्वेश्चन पर खूब विवाद हो रहा है। डॉक्यूमेंट्री में साल 2002 में हुए गुजरात दंगों में तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को आपत्तिजनक और प्रोपेगैंडा बताते हुए देश में इसके लिंक शेयर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।