10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-7339 में एक यात्री ने आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था। डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अब इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए दावा किया गया था कि इंडिगो में इमजरेंसी एक्सीजिट को खोलने वाला यात्री बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार सांसद बना था। उन्होंने ट्टीट करते हुए लिखा बीजेपी वीआईपी ब्राट्स! एयरलाइन की शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई? क्या यह बीजेपी सत्ता के अभिजात वर्ग के लिए आदर्श है? क्या इसने यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किया? ओह! आप बीजेपी के वीआईपी के बारे में सवाल नहीं पूछ सकते।
द न्यूज मिनट के अनुसार एक चश्मदीद ने कहा है कि तेजस्वी सूर्या ने विमान का इमरजेंसी गेट खोला था। इसके लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी। विमान उड़ने वाला था और केबिन क्रू सभी जरूरी चीजों की जानकारी दे रहे थे इसी दौरान तेजस्वी ने फ्लाइट के इमरजेंसी गेट का लिवर खींच दिया। जिसके बाद वह दरवाजा खुल गया और फिर सभी सवारियों को बस में बैठाया गया।
डीजीसीए ने कहा है कि 10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो 6E की फ्लाइट 6E-7339 में एक यात्री ने खौफ पैदा कर दिया और इमरजेंसी डोर खोल दिया। डीजीसीए ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।
हाल ही में फ्लाइट्स में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। इससे पहले शंकर मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की एक फ्लाइट के बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय एक महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था। महिला की ओर से एअर इंडिया को दी गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।