कंझावला केस मामले में एक आरोपी को ज़मानत मिल गई है। दिल्ली की एक अदालत से कंझावला केस के आरोपी आशुतोष भारद्वाज को ज़मानत मिली है। इससे पहले अदालत ने आशुतोष की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद मंगलवार को आशुतोष को जमानत मिल गई है।
कोर्ट ने 50 हजार के बेल बांड पर जमानत दी है। रोहिणी कोर्ट ने शर्त लगाते हुए कहा कि आरोपी बिना कोर्ट की इजाज़त के दिल्ली नहीं छोड़ेगा। कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि आरोपी सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेगा, गवाहों से संपर्क नहीं करेगा।
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने आरोपियों का कथित तौर पर बचाव करने वाले मामले के एक अन्य आरोपी अंकुश खन्ना को शनिवार को जमानत दे दी थी। पुलिस ने इस मामले में पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। बाद में, आशुतोष और अंकुश खन्ना को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी आशुतोष की जमानत का विरोध किया था। पुलिस का कहना था कि जांच भी अहम मोड पर है। घटना के चश्मदीदों से पूछताछ बाकी है। ऐसे में आशुतोष को रिहा नहीं करना चाहिए।
दूसरी तरफ आशुतोष के वकील ने कहा कि उनपर लगीं धाराएं जमानती हैं। इसी के साथ अबतक आशुतोष ने जांच में सहयोग किया है।
बता दें कि ये मामला अंजलि की मौत से जुड़ा है। जिसकी मौत 31 दिसंबर की रात को सुल्तानपुरी में हुई थी। अबतक की जांच के मुताबिक, उसकी स्कूटी आरोपियों की बलेनो कार से टकरा गई थी। इसके बाद अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई और 12 किलोमीटर तक गाडी चलती रही।