200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। इस पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और आप नेता सत्येंद्र जैन द्वारा मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन ने जेल प्रशासन और उनके वफादार जेल कर्मचारियों के माध्यम से मुझे गंभीर रूप से धमकाया और परेशान किया। एक महीने पहले जब मैं जेल-14 में बंद था।
मंडोली, सत्येंद्र जैन ने राजेंद्र, अधीक्षक और जय सिंह उप अधीक्षक जैसे अपने विश्वासपात्र कर्मचारियों को मुझे धमकाने और फिर से जबरन वसूली शुरू करने के लिए नियुक्त किया था लेकिन मैं बहुत दृढ़ था कि मैं उनकी धमकियों और दबाव के आगे नहीं झुकूंगा।
सुकेश ने कहा कि जेल में बन्द सत्येंद्र जैन ने उसे सभी सबूत वापस लेने की धमकी दी है। पत्र में कहा गया है 31 दिसंबर को जैन ने जेल सुपरिटेंडेंट राजकुमार के ज़रिए कर्नाटक चुनाव में एक सीट और पंजाब में खनन का कॉन्ट्रेक्ट देने का ऑफर भी भिजवाया है।
चंद्रशेखर ने अपने वकील अनंत मलिक के माध्यम से उपलब्ध कराए गए अपने पत्र में आरोप लगाया, उन्होंने आगे चेतावनी दी कि अगर मैं नहीं माना, तो वह मुझे मंडोली की एक जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट करा देंगे और इस तरह से टॉर्चर और प्रताड़ित किया जाएगा कि मैं खुद ही आत्महत्या कर लूं या सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही भाग्य का सामना करना पड़ेगा, और आगे यह मामला बंद हो जाएगा। उन्होंने मुझे फैसला करने के लिए 48 घंटे का समय दिया, या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा।