असम में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF से नाता तोड़ लिया है। कांग्रेस और अजमल की पार्टी ने पिछला विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। कांग्रेस मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, अजमल का अब यूपीए से कोई लेना-देना नहीं है, वो बीजेपी के माउथपीस हैं। अजमल ने असम विधानसभा चुनाव के बाद हिमंत बिस्वा सरमा के साथ सांठ-गांठ की थी।
मीडिया की कुछ खबरों के अनुसार, अजमल ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि असम में कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से रात के समय ‘पैकेट’ लेते हैं। रमेश ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, सांसद बदरुद्दीन अजमल ने असम में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ पूरी तरह से अस्वीकार्य और बकवास बयान दिया है। यह स्पष्ट रूप से अपमानजनक है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अजमल के AIUDF के साथ ही AIMIM जैसे कुछ अन्य दल हैं जो भाजपा के मुखपत्र के तौर पर काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि अजमल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का हिस्सा होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अब उनका संप्रग से कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि कांग्रेस और AIDUF पिछले विधानसभा के आम चुनावों में मिलकर मैदान में उतरे। चुनाव में दोनों ने अच्छा टक्कर दिया लेकिन परिणाम के बाद दोनों दल एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे।