भारतीय क्रिकेट टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विजयी आगाज किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मंगलवार को गुवाहाटी में 67 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।
भारतीय टीम ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार पारी के दम पर 373 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 42 ओवर में 8 के विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी। कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद शतक ठोका। भारत के लिए उमरान मलकि ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने दो शिकार किए।
विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली। उन्होंने 45वां वनडे शतक बनाया। घर में चार साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया। जबकि शुभमन गिल ने 5वीं फिफ्टी जमाई। केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया।
श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने आखिर तक संघर्ष किया और नाबाद 108 रनों की पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। श्रीलंका की तरफ से पथुम निशांका ने भी 72 रनों की पारी खेली।