कांग्रेस पार्टी सांसद राहुल गांधी लगातार भाजपा और संघ परिवार पर हमलावर हैं। सोमवार को उन्होंने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान RSS पर बड़ा हमला बोला। यात्रा के दौरान एक मीटिंग में उन्होंने RSS को ’21वीं सदी के कौरव’ बता दिया और कहा कि जब भी आप किसी RSS कार्यकर्ता से मिलो तो उसे “जय सिया राम” बोलने के लिए कहो।
उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि 21वें सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा लगाते हैं। वहीं, संघ की तुलना कौरवों से करने को लेकर सियासत गरमा गई है। यूपी के डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर राहुल पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल के हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा, RSS के लोग कभी हर हर महादेव नहीं बोलते। मैंने इस बारे में सोचा क्योंकि भगवान शिव तपस्वी थे और वे भारत की तपस्या पर हमला कर रहे हैं, इसलिए वे हर हर महादेव नहीं कह सकते।
राहुल गांधी ने कहा कि क्या पांडवों ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू किया? क्या उन्होंने कभी ऐसा किया होगा? कभी नहीं। क्यों? क्योंकि वे तपस्वी थे और वे जानते थे कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, कृषि कानून तपस्वियों से इस जमीन को चुराने का एक तरीका है। PM नरेंद्र मोदी ने इन फैसलों पर दस्तखत जरूर किए, लेकिन इसके पीछे भारत के 2-3 अरबपतियों की ताकत थी, आप माने या न माने।
बता दें कि कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहा है। यह यात्रा सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुआ जो इस महीने 30 जनवरी को कश्मीर में पूरा होगा। इन दिनों यात्रा गुजरात से होकर हरियाणा में चल रहा है, जहां हिंदी क्षेत्रों में भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।