दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल की रात में सड़क हादसे में मारी गई अंजलि का परिवार धरने पर बैठा है। दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के बाहर अंजलि का परिवार धरने पर बैठा हुआ है। अंजलि के परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ो जाए।
दूसरी तरफ पुलिस पुख्ता सबूतों के अभाव में ऐसा करने को राजी नहीं है। इससे नाराज अंजलि के परिवार ने साफ कर दिया है कि जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
मृतका के मामा ने कहा कि एसएचओ ने कहा कि वह हमें डीसीपी से बात करवाएंगे और मामले में धारा 302 दर्ज करना उनके हाथ में नहीं बल्कि बड़े अफसरों के हाथ में है। अंजलि के मामा का कहना है कि जांच जारी है। हम ये चाहते हैं कि जब आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है, आगे सवाल करते हुए पूछा कि तो पुलिस और क्या देखना चाहती है।
गौरतलब है कि, नए साल की देर रात को बलेनो कार सवार युवकों ने 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इसके बाद वह कार के नीचे फंस गई और कार सवार उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते ले गए थे। बाद में वह युवती कंझावला में एक सड़क पर वह निर्वस्त्र अवस्था में मृत पाई गई थी।
इससे पहले पीड़िता अंजलि सिंह के परिवार की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आगे आए थे । शाहरुख खान की NGO मीर फाउंडेशन की तरफ से अंजलि के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है। अंजलि के मामा के मुताबिक, दो दिन पहले शाम को मीर फाउंडेशन की तरफ से मृतका के परिजनों को आर्थिक मदद सौंप दी गई।