दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला क्षेत्र में कार से घसीटकर अंजलि की मौत के बाद बॉलीवुड बादशाह अभिनेता शाहरुख खान की NGO मीर फाउंडेशन परिवार की मदद के लिए आगे आया है। NGO ने अंजलि के परिवार को सहायता राशि दी है।
गौरतलब है कि अंजलि अपनी फैमिली में इकलौती कमाने वाली लड़की थी। उनकी मां खुद इसे मीडिया के सामने कह चुकी है लेकिन अब उसके गुजर जाने के बाद उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को अज्ञात राशि दान की है।
ई -टाइम्स को दिल्ली के एक सोर्स में बताया कि शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक बड़ी राशि डोनेट की है। हालांकि, कितनी रकम दी गई है इसका खुलासा नहीं किया गया है।
शाहरुख़ इससे पहले भी कई बार ऐसे ही लोगों की मदद कर चुके हैं। शाहरुख़ ने इस संस्था की नीव अपने पिता मेरे ताज मोहम्मद खान के नाम पर रखी। इस NGO का मकसद ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाना है और इसकी कई पहल महिला सशक्तिकरण के इर्द-गिर्द रहती है।
बता दें 31 दिसंबर 2022 की रात को अंजलि सिंह अपनी दोस्त निधि के साथ स्कूटी से घर के लिए निकली थी। कंझावला रोड पर एक तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी थी। उस टक्कर में निधि तो बच गई, लेकिन अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई। इस गाड़ी में बैठे युवक अंजलि को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटकर ले गए थे। मामले में पुलिस ने सभी सातों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।