मेरठ पुलिस ने बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस को पिछले नौ महीने से दोनों की तलाश थी साथ ही दोनों पर पुलिस ने 50 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
पूछताछ में सामने आया कि पुलिस से बचने के लिए वो हरियाणा, गुजरात, राजस्थान में छिपते रहे। वो कुछ समय पहले ही दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। मोबाइल का कम इस्तेमाल करते थे। पुलिस से बचने के लिए लगातार सिम कार्ड बदलते रहे। फिर भी शुक्रवार रात 2 बजे SOG टीम ने दबिश देकर बसपा नेता को पुत्र समेत उठा ही लिया। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई थी।
आईजी प्रवीण कुमार ने कुछ दिन पहले ही मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान कुरैशी पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये करने का ऐलान किया था।
31 मार्च 2021 को पुलिस ने याकूब कुरैशी की फैक्ट्री अल्पाइन मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारकर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था। अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध तरीके से मीट प्लांट संचालन किया जा रहा था। खराब मीट पैक करके विदेश भेजा जा रहा था।
बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के तहत याकूब एंड फैमिली की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है। बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की देर रात गिरफ्तारी हुई है। गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में मेरठ जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली थी।