भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। उसने मैच के चौथे दिन को 145 रन के लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश का सफाया कर दिया।
बांग्लादेश के खिलाफ मिली 2-0 से जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। अब उससे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही है, जिसके खिलाफ भारत को अभी अपने घर में ही टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का चांस बरकरार है।
भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने 8वें विकेट के लिए शानदार 71 रन जोड़े और टीम इंडिया को यादगार जीत दिला दी। हालांकि, जीत के लिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही।
टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रन का टारगेट मिला था। तीसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 145 रन बना लिए। चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद टीम इंडिया के तीन विकेट गिरे। टीम इंडिया का स्कोर एक समय 7 विकेट पर 74 रन था। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को जीत दिलाई। दोनों के बीच नाबाद 71 रनों की साझेदारी हुई।
बता दें कि इस सीरीज में जहां तक चेतेश्वर पुजारा ने अपने फॉर्म को प्राप्त किया वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा। श्रेयस अय्यर और पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में दूसरी तरफ सिराज, उमेश और कुलदीप यादव ने अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे।