संसद के शीत सत्र में भारत चीन विवाद तवांग समेत विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विरोधी पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य गौरव गोगोई ने सरकार पर पेगासस स्पाइवेयर से नेताओं और पत्रकारों की जासूसी किये जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सदस्यों के फोन टैप किये जा रहे हैं।
सांसद तरुण गोगोई ने कहा, ‘आप हमारी जासूसी करते हैं, हमारे और पापा के फोन पर पेगासस करते हैं। पेगासस के आधार पर कितने ड्रग माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है? आप हम पर जो निगरानी रखते हैं। निगरानी के आधार पर कितने ड्रग माफिया पकड़े गए हैं?
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के आरोपों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने बेहद गंभीर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार पेगासस स्पाइवेयर के जरिये नेताओं और पत्रकारों की जासूसी करती थी। अगर ऐसा है तो उन्हें सदन में सबूत पेश करना होगा।
इस दौरान गौरव गोगोई ने कहा कि उनका आग्रह है कि अगर ऐसा नहीं है तब सरकार कह दे कि पेगासस का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस पर अमित शाह ने कहा कि गोगोई ने कहा है कि उन पर इस्तेमाल (पेगासस का) हुआ है, ऐसे में वह तथ्य रख दें, बाकी तो इस मामले को उच्चतम न्यायालय ने तय कर दिया है।
बता दें कि इस साल अगस्त में पेगासस स्पाईवेयर को लेकर बहुत हंगामा हुआ था। इस मामले की गूंज संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सुनाई दी। विपक्ष ने सरकार पर पेगासस के जरिए जासूसी कराने का आरोप लगाया था। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।