शाहरुख खान की फिल्म पठान पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में फिल्म से बेशर्म रंग गाने को हटाने की मांग को लेकर NHRC में याचिका दी गई थी। वहीं अब अयोध्या के संत ने एक विवादित बयान दे डाला है। फिल्म का विरोध करते हुए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान की चमड़ी उधेड़ने तक की बात कह डाली है।
जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि शाहरुख खान को मैं तो ढूंढ रहा हूं। हमारे आदमी मुंबई में लगे हुए हैं। जिस दिन शाहरुख खान मिला उसको मैं जिंदा जला दूंगा। अगर हमसे पहले शाहरुख खान को किसी हिंदू शेर ने जला दिया तो उसका मुकदमा मैं स्वयं लडूंगा और उसके परिवार की आर्थिक मदद मैं करूंगा।
संत ने आगे कहा कि शाहरुख खान का मजहब तो इस्लाम है। आज तक उन्होंने अपने मजहब पर ना तो कोई वेब सीरीज और ना कोई फिल्म बनाई। मैं चैलेंज करता हूं हलाला पर फिल्म बनाकर दिखा दे, तीन तलाक पर बनाकर दिखा दे, पैगंबर मोहम्मद की जीवनी पर बना कर दिखा दे, पता नहीं 5 मिनट के अंदर कितने टुकड़े होंगे। कोई गिन नहीं पाएगा। केवल इनको पता है हिंदू मानवतावादी है, इसलिए उनका मजाक उड़ाओ और पैसा कमाओ, इसलिए हम सब का सम्मान करते हैं।
बता दें कि मालूम हो कि पठान फिल्म के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ को विवाद खड़ा हुआ है। इस गाने में दीपिका पादुकोण एक भगवा रंग के ड्रेस में दिख रही हैं। इसी को लेकर कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि भगवा का अपमान किया जा रहा है। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी एक्टर ने भगवा रंग का कपड़ा पहना हो। फिल्मों में हमेशा से हर रंग के कपड़े पहने जाते रहे हैं और यहीं से फैशन के नए आयाम इजाद होते रहे हैं।